उत्तर प्रदेश में भगवा वेश में हमले की तैयारी है. मध्य प्रदेश इंटेलिजेंस ने यूपी पुलिस को अलर्ट किया है. आतंकी संगठनों ने टीनएजर्स आतंकियों को साधू और तांत्रिक वेश में प्रशिक्षित कर यूपी में उतार दिया है. एमपी इंटेलिजेंस की जानकारी के बाद सभी कप्तानों और डीआईजी और एसएसपी रेलवे को अलर्ट कर दिया है. ऑपरेशन ‘कृष्णा इंडिया’ से इन सभी का ताल्लुक बताया जा रहा है.
