PM नरेंद्र मोदी की ‘टीम जल्द ही उत्तराखंड के 17 सालों का रिपोर्ट कार्ड देखेगी। इसके लिए जल्द ही नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार उत्तराखंड राज्य की 17 साल की विकास यात्रा से रूबरू होंगे।
दो दिवसीय दौरे के दौरान वह 13 नवंबर को प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे। उनका दौरा तय हो जाने के बाद शासन ने बैठक का एजेंडा तय कर दिया है। सचिव नियोजन अमित सिंह नेगी ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों व सचिवों को बैठक की सूचना भेजी है।
बैठक के आयोजन को लेकर शासन बेहद गंभीर है। इसका अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि नव नियुक्त मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह दो दौर की तैयारी बैठक कर चुके है। बैठक में सभी विभागों को अब तक प्रगति और भावी योजनाओं को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में नीति आयोग के समक्ष पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उत्तराखंड की विकास यात्रा के बारे में जानकारी दी जाएगी।। नीति आयोग के उपाध्यक्ष 13 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे और दोपहर बाद ढाई बजे मुख्यमंत्री के कैबिनेट हाल में बैठक लेंगे।