नई दिल्ली: देश में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम को कोहरा भी पड़ने लगा है. दिल्ली समेत कई इलाकों में स्मॉग ने काफी परेशान किया. देखा जाए तो ठंड में जो सबसे बड़ी परेशानी है तो वो है गाड़ी चलाने की. कोहरे की वजह से बहुत धुंधला दिखता है, ऐसे में गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है. जरा सी चूक दुर्घटना को बुलावा दे देती है. ठंड में कई खबरें आती हैं जिसमें दुर्घटना की सबसे ज्यादा होती हैं. कोहरे को तो नहीं रोका जा सकता है लेकिन आप सर्तक रहने की जरूरत है. आइए हम आपको बताते हैं ऐसी 5 बातें, जिससे आप सुरक्षित गाड़ी चला सकते हैं
स्पीड को रखें स्लो
कोहरे में गाड़ी चलाने का पहला नियम है, स्पीड कंट्रोल. हाईवे या खाली सड़क पर देखा जाता है कि गाड़ी को तेज स्पीड में दौड़ाया जाता है. लेकिन कोहरे में यहीं गाड़ी दौड़ाना खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि कोहरे में दूर का नजर नहीं आता. अगर अचानक कोई दूसरी गाड़ी सामने आ जाए तो दुर्घटना होना संभव है.