नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में इन दिनों कोहराम मचा हुआ है और घर के सदस्य ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं. सेलेब्रिटी की टीम को हिना खान हांकती नजर आ रही हैं, और प्रियांक शर्मा तथा लव त्यागी पूरी तरह से उनकी गिरफ्त में हैं. हिना खान जैसे ऑर्डर लव त्यागी और प्रियांक शर्मा को देती हैं, वे वैसा ही करते हैं. इसी वजह से आकाश ददलानी लव और प्रियांक को ‘हिना के डॉगी’तक कह चुके हैं. यही नहीं, अर्शी खान हिना खान को मम्मी कहकर भी बुलाती हैं.
