विनय गुप्ता / हरिओम, मीडिया हाउस, 28 ता.
सोनभद्र – जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2017 के तैयारियों के सिलसिले में 01 दिसम्बर, 2017 को होने वाले मतगणना स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज, नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा, चोपन व ओबरा के मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतगणना के लिए बनाये जा रहे मतगणना टेबल एरिया, मतगणना टेबल, निर्वाचन अधिकारी टेबल, उम्मीदवार एजेण्ट गैलरी परिसर, एजेण्ट के प्रवेश स्थल, स्ट्रांग रूम से मतपेटिकाओं को लाने का रूट, मतगणना कार्मिकों के प्रवेश स्थल, मीडिया सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इस मौके पर जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय के अलावा मुख्य विकास अधिकारी रामाश्रय, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर अशोक यादव, राज कुमार, उप जिलाधिकारी सदर विशाल यादव, आदि सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।
