अंकित मिश्रा, मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 5 ता.
वाराणसी – पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय पांडेपुर वाराणसी थाना कैंट अंतर्गत 5 दिनों से महिला लावारिस गेट के पास पड़ी हुई महिला को लेकर चर्चा जोरो पर है चर्चा है कि अधीक्षक सी,एम,एस एवं मैनेजर तथा स्टॉप गढ आंखों से देखते हुए भी नजर अंदाज किए जा रहे हैं आ रहे हैं महिला के ऊपर जरा सा भी ध्यान नहीं दिया जाता ठंड खा कर मर ही जाएगी सी,एम,एस तक की जानकारी दिया गया है स्टाप को भी मालूम है प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल वाट में यह भर्ती थी उसके बाद नीचे उतर के गेट के पास आई, इसके कोई देखरेख नहीं हो रहा है लोगों का कहना है कि यहां पर पैसा से ही देखरेख होगा । 24 घंटा सुविधा उपलब्ध है ट्रामा सेंटर मे कर्मचारियों को अधिकारियो कों सरकार रुपये देती है सारी सुविधाएं देती हैं इसके बावजूद भी लालच घेरा हुआ है गरीब का कोई माने नहीं गरीब का कोई देखरेख नहीं यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकिय अस्पताल है आये दिन इसी तरह हरकत होता रहता है,बस बाहर का दवा लिखा जाता है शिकायत करने पर भी अनसुनी किया जाता है
