मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 16 ता.
चोपन सोनभद्र – जनपद सोनभद्र का प्राचीन अगोरी किला का जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने जिले के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह के साथ अचानक प्राचीन अगोरी का किला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किले की कलाकृतियों को देखा और किले के संरक्षण व संवर्धन के लिए पुरातत्व विभाग को पत्राचार कराने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अगोरी किले पर स्थापित मंदिर का दर्शन किया और बेहतर साफ-सफाई के निर्देश देने के साथ ही किले की सुरक्षा पर बल दिया।
