रवि कुमार, मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 17 ता. दुद्धी सोनभद्र – विद्युत विभाग द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये सोभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत ग्रामवाशियो को फ्री विद्युत कनेशन कैंप लगाकर रजखड़ पंचायत भवन में 125 लोगों को कनेक्शन कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो थे जिन की अगुवाई में यह कार्यक्रम आरंभ किया गया।सर्वप्रथम विद्युत विभाग के एक्सईएन लक्ष्मी शंकर ने विधायक हरिराम चेरो का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं सभी जनता को विद्युत कनेक्शन के बारे में बतलाया।मंच संचालन करते हुए राजू मौर्या ने इस कैंप में आए सभी अतिथि बंधुओं का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और बारी-बारी कर सभी का उद्बोधन भी किया।राम प्रधान विंध्याचल ने भी विद्युत फ्री कनेक्शन के बारे में लोगों को बताते हुए जागरुक किया कि प्रधानमंत्री के द्वारा सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना मुक्त रूप से दी जा रही है।आप सभी योजना का लाभ लें और बिजली का उपयोग करें। विधायक हरीराम चेरो द्वारा विद्युत कनेक्शन का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत राज्य विद्युत कनेक्शन आप को मुहैया कराई जा रही है जिससे हर गरीब के घर बिजली सुचारु रुप से पहुंच सके और इसका सदुपयोग हो सके।इसी क्रम में दुद्दी विधायक ने सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप हमसे संपर्क कर मुक्त कराएं ताकि उचित कार्रवाई हो सके और विकास हो सके।इस मौके पर विद्युत विभाग के एक्सईएन लक्ष्मीशंकर, एस डीओ० मनोज कुमार, अनिल सिंह, ग्राम प्रधान विंध्याचल, राजू मोर्या, डीपी सिंह, जीतू, योगेश यादव, महानंदा पटेल, श्यामबिहारी, राजपाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
