अजय गुप्ता, मीडिया हाउस, म्योरपुर सोनभद्र – दुद्धी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद द्वारा इस ठंड के मौसम में ग्रामीणों में कम्बल वितरण कर ग्रामीणों के समस्याओ से रूबरू होते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो आप आधीरात को भी हमे याद करेंगे हमे अपने बीच पायेगे , हम सरकार में नही है मगर आप लोगो के दिलो में तो है यही हमारे और समाजवादियों के लिए काफी है , बाकी आप का आशीर्वाद ही हमारे लिए काफी है ,अखिलेश यादव द्वारा चलाये गए कई योजनाएं बन्द कर दी गई ।जिससे गरीबो को समाजवादी पेंशन , मिट्टी का तेल , राशन गल्ला कम मिल रहा है , अजीब बात तो ये है कि कोई भी ग्रामीण ये नही मानता कि अब उनकी प्रिय विधायक रूबी प्रसाद अब विधायक पद पर नही है पर आज भी लोग उन्ही को अपना विधायक मानते है, नये को तो देखे भी नही है । उक्त अवसर पर सुचित्रा सिंह, वकील अहमद,श्याम सिंह राणा , जनविजय यादव, ग्राम प्रधान प्रेमचंद, ग्राम प्रधान बुद्धिराम, सुखसागर,राकेश, सतीस आदि मौजूद थे
