रवि कुमार/अजय कुमार, मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स बभनी सोनभद्र- क्रिकेट खेल मैदान में 17वां अन्तर्राज्यीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो ने फीता काटकर किया।उद्घाटन मैच का शुभारम्भ किया गया जिसमे रेड इलेवन क्रिकेट क्लब नगर तथा जीवन सहारा क्रिकेट क्लब म्योरपुर के बीच मैच खेला गया।प्रतियोगिता में नगर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मे आठ विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाया।जिसमें सेराज ने 18 गेंदों में छ: चौका और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाये।वहीं सहयोगी पारी खेलते हुए राजबली ने 28 गेंदों मे 36 रन बनाये जिसमें एक छक्का तथा चार चौके शामिल है।म्योरपुर की टीम से भाटिया ने गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरो मे 15 रन देकर तीन विकेट लिया।वहीं शमशाद ने तीन ओवरो में नौ रन देकर दो विकेट लिये।वही म्योरपुर की टीम 90 रन बनाकर आल आऊट हो गयी।मैन आफ दी मैच सेराज को मिला।इस अवसर पर डीपी सिंह, राजनरायन प्रधान, बाबूराम गुप्ता, गणेश जायसवाल, कन्हैयालाल गुप्ता, रामबाबू, शकीर अख्तर, शीतल प्रसाद, त्रिभुवन सिंह खरवार आदि मौजूद रहे।
