बी.के.गुप्ता. मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 20 ता. डाला – विकास खंड चोपन के कोटा ग्राम पंचायत में विधुत शिविर के जरिये 70 ग्रामीणो को सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना प्रमाण पत्रो का वितरण ग्राम प्रधान कोटा प्रतिनिधि पवन कुमार द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना से जनपद के लगभग डेढ लाख लोग लाभान्वित होगें।ये लाभ उन सभी गरीबो को मिल रहा है जो गरीब परिवार के हैं।कोटा ग्राम पंचायत उत्तर प्रदेश की सबसे दस बड़ी ग्राम पंचायतो में शामिल है।जहा के छप्पन टोलो मे रहने वाले ज्यादातर लोग आदिवासी गरीब परिवार के हैं।केन्द्र व प्रदेश सरकार की पहल भी सौभाग्य प्रधानमंत्री योजना के जरिये ऐसे गरीब परिवार को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन देकर उनके घरो तक बिजली की रोशनी पहुंचाने का लक्ष्य है।कोटा के अधिकांश टोलो में छाये अँधकार को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विद्युत खँभो को गाड़ने का कार्य चल रहा है।मुख्य मार्ग व सम्पर्क मार्ग से जुड़े गांवो तक बिजली पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है।बिजली की रोशनी गांव मे पहुंचते ही शहरो व गांवो के बीच की खाई मिट जायेगी और गांव के हर घर बिजली की रोशनी से जगमगा उठेगा।इस अवसर पर बिजली विभाग के अवर अभियंता अरबिंद मौर्या, एसएसओ संजय भारती, अँबिकेश यादव, दिनेश, मृत्युनजय पाण्डेय, संतोष कुमार, लल्ला आदि लोग मौजूद रहे।
