बी.के.गुप्ता मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 28 ता.सोनभद्र- एनटीपीसी के रिहंद परियोजना में राजभाषा अनुभाग के तत्वावधान में बुधवार को परियोजना के प्लांट परिसर स्थित सेवा भवन सम्मेलन कक्ष में हिंदी के संबर्धन हेतु टीएमडी विभाग के कर्मचारियों हेतु हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के पश्चात उपस्थित सभी प्रतिभागियों को हिंदी की ‘राजभाषा सहायिका’ पुस्तक भी प्रदान किया।कार्यशाला के दौरान सहायक प्रबंधक (राजभाषा एवं जनसम्पर्क) मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को हिंदी के प्रयोग, संवैधानिक उपबंधों एवं हिंदी वर्तनी के मनकीकरण के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया।उन्होने कार्यालय के कार्यो, नोटशीट व अंतरकार्यालय ज्ञापन आदि का कार्य अधिक से अधिक हिंदी भाषा में करने पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह, अपर महाप्रबंधक बी डी झा सहित वी के श्रीवास्तव, मनीष झा, आशीष विक्रम सिंह, योगेश कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्णा कुमार, जी एल कुशवाहा, कौशलेश दुबे, गिरिजा शंकर गुप्ता, इंद्रदेव राम, राम सजीवन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
