छोटू कुमार मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 4 ता. गढवा- उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा के आदेश पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट लक्ष्मीनारायण किशोर एवम नगर अनुमंडल अधिकारी प्रदीप कुमार को पुरानी एसडीओ ऑफिस के मालखाने का ताला खोल कर । उसमें रखे पुराने हथियार ,गोली ,सोने की कान बाली, चांदी के जेवर, घड़ी, थ्री नोट थ्री के कारतूस ,बुलेट कारतूस ,पीतल एवं कांसे के बर्तन सहित भारी मात्रा में सुरक्षित निकाला गया। जानते चलें कि पुराने अनुमंडल भवन को तोड़कर कर नया भवन निर्माण कराया जा रहा है।जिससे सभी सामानों को वहाँ स हटाना है।बरामद सामानों में राइफल, दो नाली बंदूक, पिस्टल, भरतुआ पिस्टल एवम कारतुस की संख्या करीब ढाई सौ के बीच पाई गई। इस मौके पर मजिस्ट्रेट सह डीटीओ लक्ष्मीनारायण किशोर, एसडीओ प्रदीप कुमार, नाजिर अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
