मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 6 ता. सोनभद्र – ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य गेट से होते हुए भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के कार्यकताओं ने सुभाष तिराहे तक मशाल जुलूस निकाला। सुभाष तिराहे पर जुलूस सभा में तब्बदील हो गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष मंणिशंकर पाठक ने कहा कि स्थानीय ‘अ’ ताप विघुत गृह के प्रबन्धक के निर्देशानुसार निकाले गये विभिन्न खण्डों पर कार्यरत 41 संविदा कर्मियों को पुनः काम पर न रखे जाने से व्यापक रोष व्याप्त है।परियोजना के उच्चाधिकारी ही मजदुरों की आर्थिक स्थिति बदहाल करने के जिम्मेदार हैं, तमाम कम्पनीया परियोजना अन्तर्गत काम करा रही है उसके बावजुद भी समायोजन न किया जाना उच्चाधिकारीयों की कार्य प्रणाली के परिप्रेक्ष्य दुर्भाग्यपुर्ण है।इस गम्भीर मामले में लीपापोती कुछ अन्य भ्रष्ट संगठनों की मिलीभगत से किया जा रहा है जिन्हे सबक सिखाने के लिये संगठनात्मक रणनिति बनायी जा रही है। छात्र नेता जुबेर अहमद ने कहा कि कई माह उपरान्त भी कामगारों को अन्धकार में रखकर आश्वासन के झुठे वादे परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा दिया गया जो घोर निन्दनीय है।मजदूर नेता रणजीत तिवारी ने कहा कि संगठन आन्दोलन करने को बाध्य है और कार्यमुक्त कामगार चुप नहीं बैठेगें जिसकी शुरुआत संगठन हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालकर कर दिया है।भ्रष्ट नीति के संचालको को उखाड़ फेकने का कार्यकर्तओं ने संकल्प लिया।मशाल जुलूस में संगठन के महामंत्री नागेंद्र प्रताप चौहान, सुनील जायसवाल, आसिफ खान, परवेज अहमद, गोपाल यादव, बसंती देवी, रामराजी देवी, सीता देवी, फूलवन्ती, रजमनी, सरिता जायसवाल इत्यादि हजारों कामगार मौजूद रहे। संचालन छात्र संघ पुस्तकालय मंत्री कुमार सौरभ सिंह ने किया।
