संदीप कुमार सैनी. मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 7 ता. राठ हमीरपुर – नगर मे युवक को डाक के खत जरिये मिल रहीं हैं जान से मारने की धमकी.मुहम्मद मुख़्तार पुत्र पीरवख्श निवासी काशीराम कालोनी का निवासी हैं.जिसको 05/01/2018 को डाक द्वारा एक पत्र मिला जिसमे लिखा था की मुख्तार तेरी माँ कब तक दुआ मनाएगी .अपनी अंतिम इक्षा पूरी कर ले .जिसमे जान से मारने की धमकी हैं .जबकि प्रार्थी ने बताया की चिट्ठी महोबा जिले के पोस्ट ऑफिस से आयी है जो 12/12/2017 को पोस्ट की गई हैं.और उसमे पोस्ट करने बाले का नाम पप्पु यादव समाजसेवी का नाम लिखा हुआ था .जिसमे प्रार्थी ने कोतबाली राठ मे तहरीर देकर अपनी सुरक्षा की मांग की हैं.
