मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 9 ता. वाराणसी – चोलापुर थाना क्षेत्र के मुरदहा चौकी के अंतर्गत आयर बाजार में विती रात में पूजा आभुषण केंद्र में भीषण चोरी की गई है। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सेठ की सोने चानी की पूजा आभूषण केंद्र नाम से एक दुकान है भोर में उनका पड़ोसी उनको जानकारी दिया कि आपके दुकान का शटर तोड़ा गया है और टी वी बाहर फेकी गयी है।जब वे आये तब देखा कि उनके दुकान की आलमारी भी टूटी है। उसमें रखा गया ढाई के जी चाँदी 70 ग्राम सोना और 25000 रुपया कुल मिलाकर मेरा लगभग 300000 का चोरी हो गया है। मौके पर एस ओ चोलापुर मुरदहा चौकी इंचार्ज और फिगर प्रिंट वाले भी पहुच कर जानकारी ले रहे है। इधर आप को बताते चले कि इस समय चोलापुर सर्किल में पूरी तरह से चोर हावी हो गये है। अभी पिछले महीना 22 दिसम्बर को चोलापुर की अहिरौली गांव में 29 दिसम्बर मो चोलापुर बाजार की दर्जनों साईकल की चोरी 30 दिसम्बर को चोलापुर की सटी बावन्द्री के पास पोस्ट ऑफिस में चोरी 31 दिसम्बर को चोलापुर थाना के सामने 2 मेडिकल की दुकानों में चोरी और 2 जनवरी चोलापुर थाना के जमुनी गांव में एक सगड़ी और बकरा बकड़ी की चोरी हुई थी। अभी चोलापुर सर्किल की पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठी है। और चोरो को उनका डर एकदम खत्म हो गया है।
