मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 10 ता. लातेहार- माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने कहा चिरोखाड़ टोले के डोमन गंझु करीब तीन चार माह से अपने ही घर मे बीमार पड़ा हैं, सड़क के अभाव में ईलाज के लिए हॉस्पिटल नहीं जा पा रहा है, उनके शरीर में रक्त की कमी है, वह जिंदगी व मौत से जुझ रहा है, उन्होंने कहा कि सांसद को संज्ञान लेना चाहिए और ब्लड की व्यवस्था कर उनकी जान बचानी चाहिए। सुरेश गंझु की भी हालत ठीक नहीं है, बुखार के बाद काफी कमजोर हो गया है, जिससे उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, माकपा चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उपायुक्त सीएचसी, और सीएस से की है। डोमन गंझु को पथ के अभाव में साईकिल से ग्रामीण व स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से चिरोखाड़ से सरना तक लाया गया। इसके बाद एम्बुलेस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया।
