छोटू कुमार मीडिया हाउस/बीकेटाइम्स 11ता. गढ़वा – चिनिया रोड स्थित पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी एम अर्शी ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द सुदृह् करें। उन्होंने कहा कि थाना में आने वाले लोगो के साथ पुलिस मित्रवत व्यवहार करें। ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।एसपी ने कहा कि जितने भी मामला थाना में लंबित है। उसको ससमय निपटाएं। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने थाना क्षेत्र में गश्ती तेज करें। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि ना हो इसका पूरा ध्यान रखें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखें ।उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले को अपराध एवं उग्रवाद मुक्त रखना है ।इसके लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें ।बैठक में डीएसपी संदीप कुमार, एसडीपीओ समीर तिर्की, रंका एसडीपीओ विजय कुमार, नगर ऊंटारी एसडीपीओ नीरज कुमार सहित सभी थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर मौजूद थे।
