बी.के.गुप्ता मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 13 ता. डाला सोनभद्र – सीएसआर के तहत अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री डाला द्वारा कोटा ग्राम पंचायत के नौटोलिया प्राथमिक विद्यालय व कोटा गांव मे लगभग 600 गरीबों के बीच कंबल वितरण अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी डाला यूनिट के एच.आर.हेड रमेश ओझा, सीएसआर व एडमिन हेड राजेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में वितरण हुआ।
अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री डाला एच.आर.हेड रमेश ओझा ने कहा कि अल्ट्राटेक कंपनी जहां भी स्थापित है वहां के क्षेत्रो मे इससे भी बडे कार्य किये जाते है और हो भी रहे है। कंपनी द्वारा समाजिक कार्यो मे कंपनी हमेशा बढ चढकर हिस्सा लेती है अभी कई स्कूलो में बच्चो के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया है। अब ठंड के मौसम को देखते हुए गरीब व असहायों के बीच लगभग 6 सौ कंबल का वितरण हुआ है और आगे भी चलता रहेगा। अल्ट्राटेक सीमेंट के सीएसआर व एडमिन हेड राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री कम्युनिटी वेलफेयर फांउडेशन के कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी द्वारा समय समय पर आसपास के क्षेत्रो में स्थित गांवो के ग्रामीणो के बीच उनके लिए हितो के लिए कार्य कंपनी करती है व करती रहेगी। ठंड से निजात दिलाने के लिए गरीबों को कंबल वितरण का आयोजन ग्रामीण इलाकों में करने का प्रयास जारी है। उक्त अवसर पर सीएसआर इंचार्ज अनूप पाण्डेय, बृजेश सिंह, अतुल गहराना, दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
