आनन्द कुमार जायसवाल मीडिया हाउस 12 ता. कोन – स्थानीय थाना कोन क्षेत्र में अवैध परिवहन से गिट्टी की सप्लाई रुक नही पा रही हैं वही आपको बता दे कि इस अवैध खनन कि जांच के लिए लखनऊ से आये निर्देशक कि टीम जो सोनभद्र का जांच में जुटे हुए हैं लेकिन इन खनन माफियाओं को कौन रोक सकता आखिर यह जाने माने माफिया जो हैं जिसके वजह से हर विभाग के लोग परेशान हो कर मिल जाते है और इन खनन कर्ताओ के सीने चौड़े कर देते है ।यह सोनभद्र जिले के माफियाओं ने निर्देशक को जबरदस्त चैलेंज किये जो सायद एक बार अनुत्तीर्ण हो गये ।वही आपको बता दें कि निर्देशक कि जाँच में स्थनीय थाना के पुलिस ने गिट्टी लदी ट्रिपर को धरदबोचा और उस पर धारा 207 mb एक्ट कर तहत सीज कर दिया । वही अवैध ट्रिपर के सीज होने कि सूचना मिलते ही खनन कार्यकर्ताओ में हड़कंप सा मच गई । एस०आई०राकेश कुमार राय व कास्टेबल भरत यादव ने मौजूद रहे।
