मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 13 ता. सोनभद्र – सम्भाग मिर्जापुर में कार्यरत आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) ओ0पी0 सिंह द्वारा बेखौफ होकर हाईवे पर ट्रक आदि कामर्शियल वाहनों को लोकेशन के माध्यम से ओवरलोड संचालित करा कर लाखों रुपये प्रतिमाह अवैध वसूली करने की शिकायत उद्योग व्यापार एसोसिएशन महिला सभा यूनिट उ0प्र0 की प्रदेश सचिव सोनी विश्वकर्मा ने प्रमुखसचिव परिवहन उ0प्र0 शासन से लेकर प्रधानमंत्री भारत सरकार तक की है। सुश्री विश्वकर्मा ने बताया कि सम्भाग मिर्जापुर के समस्त जनपद-सोनभद्र, मिर्जापुर, संतरविदास नगर भदोही में सर्वाधिक ओवरलोड ट्रके संचालित हो रही हैं।आखिर क्यों उक्त का कारण जाना जाए तो सम्भाग मिर्जापुर में कार्यरत आर0टी0ओ0 प्रवर्तन ओ0पी0 सिंह की भूमिका संदिग्ध है।उन्होंने बताया की सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मिर्जापुर संम्भाग के आर0टी0ओ0 ओ0पी0 सिंह अपने प्राइवेट चालक को आगे करके अराजक तत्वों का एक गैंग संचालित करा रहे हैं जो सम्भाग मिर्जापुर के समस्त जनपद- सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही में सक्रिय है तथा ट्रक आदि कामर्शियल वाहनों के लोकेशन के कार्यो में लिप्त है तथा उक्त गैंग के लोगों द्वारा ट्रक आदि कमर्शियल वाहनों से प्रति गाड़ी प्रति चक्कर 1000 रू0 से लेकर 2500 रू0 तक वसूली की जाती है। उक्त वसूली की रकम हिस्से के मुताबिक आर0टी0ओ0 ओ0पी0 सिंह तक पहुँचाया जाता है। उन्होंने बताया की उक्त आर0टी0ओ0 के कृत्य से राजस्व की भारी क्षति हो रही है तथा सरकार द्वारा जारी भ्रष्टाचार मुक्त जीरो टॉलरेंस की खुलेआम धज्जियाँ उड़ायी जा रही हैं।यदि सम्भाग मिर्जापुर में ओ0पी0 सिंह के कार्यकाल के दौरान टोल प्लाजा लोढ़ी सोनभद्र व फतेपुर मिर्जापुर से गुजरने वाली ओवर लोड गाड़ियों की भारयुक्त सूची निकाली जाए तो आर0टी0ओ0 ओ0पी0 सिंह के कृत्यों का खुलासा हो जाएगा।
