के.एस.पाण्डेय मीडिया हाउस/बीकेटाइम्स 17 ता. ओबरा- नगर में स्थित परियोजना चिकित्सालय का तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं एके सिंह ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा।मौके पर मुख्य महाप्रबंधक श्री सिंह ने अस्पताल परिसर के कमरों, साफ सफाई, चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया।तत्पश्चात इन्होंने परियोजना चिकित्सालय के सीएमओ डॉ0 सुनीता मिश्रा सहित चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों के साथ बैठक कर उपलब्ध संसाधनों में समुचित इलाज करने का उचित दिशा निर्देश दिया। वही सीएमओ ने बताया कि चिकित्सकों की कमी मार्च 2018 तक पूरी होने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक द्वारा भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही दवाओं के रुके फंड को अवमुक्त कराने के साथ ही मुख्यालय को पत्र लिखकर चिकित्सकों सहित लैब स्टाफ व अन्य चिकित्सकीय उपकरण को चलाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति अविलंब कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।
