सन्तोष साहनी मीडिया हाउस/बीकेटाइम्स 19ता.जुगैल – ग्राम पंचायत जुगैल मे सफाई कर्मी के न होने के कारण शौचालय व स्कूल की सफाई नही पाया। अध्यापक लोगो का कहना है कि सफाई कर्मी स्कूल मे जल्दी नही आते जिससे शौचालय की एवं स्कूल की सफाई की स्थिती दैनिक रहती है और पुर्व माध्यमिक विधालय जुगैल का हैण्ड पम्प एक महिने से खराब हेै। जिससे बच्चो को पानी पीने के लिए सडक पार कर दूर जाना पडता है जिससे आने वाले समय मे दुर्धटना होने की सभावना है क्योकि यह स्कुल चोपन हाईवे से सटा है साडा की विल्डीग दैनिक स्थिती है जिसकी जानकारी जिला अधिकारी महोदय जुगैल क्षेञ मे दौडा के समय दिया गया था जिसमे अभी तक कोई कर्यवाही नही हुआ।उक्त बाते प्रधानाचार्य बलेन्दर सिंह,अनुदेशक प्रदीप कुमार ने बताया।
