रवि कुमार मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 21 ता. दुद्धी सोनभद्र – अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में 4 फरवरी 2018 को कचनरवा के असनाबान्ध में विराट वनवासी सम्मेलन होगा, जिसमें आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव राम उरांव मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी वनवासी कल्याण आश्रम के विभाग संगठन मंत्री श्रवण कुमार सिंह ने कचनरवा में बैठक के दौरान कही।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम 1952 से ही आदिवासियों के बीच कार्य कर रही है।जनजाति समाज को आश्रम ने समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है ।इस आश्रम के द्वारा आदिवासी, वनवासी समाज के बालक, बालिकाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं। वनवासी भाइयों एवं बहनों के अधिकार दिलाने के उद्देश्य के साथ यह आश्रम निरन्तर कार्यशील रही है।वनवासी समाज को पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिले, उनके मूल अधिकारों का हनन न हो, उनकी आजीविका के साधन जो प्रदुषण से नष्ट हो गए है इस पर सरकार ध्यान देकर उनको आजीविका के साधन उपलब्ध कराए या कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे।उन्होंने लोगो से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग इस सम्मेलन में भाग लेकर इसको सफल बनावे।इस अवसर पर सीताराम, रविन्द्र, उदितनारायण गोड़, ई विजय शर्मा, लक्ष्मण खरवार, जयप्रकाश गोड़, प्रतापनारायण खरवार, बसमत भुइयां, बबलू जी उपस्थित रहे।
