मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 3 ता. सोनभद्र – पत्रावलियों का दाखिल दफ्तर तभी किया जाय, जब मामले का अनुपालन पूरी तरीके से सुनिश्चित किया जाय। अधिकारियों व कर्मचारियों की व्यक्तिगत पत्रावली, सेवा पुस्तिका व जीपीएफ पासबुक को अद्यतन रखते हुए पात्र कर्मचारियों का देनदारिया समय पर अदा किया जाय। उक्त निर्देश आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर मुरली मनोहर लाल ने कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों के निरीक्षण के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि जिले के राजस्व न्यायालय के सभी पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी जिलाधिकारी को नियमित रूप से दिखाते रहें। जिलाधिकारी भी समयबद्ध तरीके से राजस्व न्यायालयों के कार्यों की समीक्षा करते रहें। उन्होंने मुख्य राजस्व अनुभाग के निरीक्षण के दौरान आर0सी0 की स्थिति को जाना और आन लाईन अपलोडिंग करते हुए वसूली सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने राजस्व रिकार्ड रूम, फौजदारी रिकार्ड अंग्ल अनुभाग रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान एक-एक बस्ता निकलवाकर मिलान करावाया और निर्देश दिया कि रिकार्ड रूम में रखे हुए अभिलेखों की हिफाजत बेहतरीन तरीके से किया जाय।मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान रजिस्टर टू फाईल व फाईल टू फाईल व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर सुकून जाहिर करते हए लगातार साफ-सफाई की व्यवस्था बनाये रखने को कहा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आलमारी खुलवाकर अभिलेखों/पत्रावलियों के रख-रखाव के बारे में तहकीकात की।मण्डलायुक्त ने ईडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से आय, जाति व निवास के साथ ही 26 प्रकार की सेवाओं को सुचारू रूप से निर्धारित शुल्क 20 रूपये में मुहैया कराते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने न्याय सहायक पटल का निरीक्षण करते हुए समय से पत्रावलियों का निस्तारण करने को कहा। सामान्य लिपिक, पासपोर्ट पटल, सिलिंग पटल, राजस्व सहायक पटल, आंग्न अभिलेखागार, न्यायिक अभिलेखागार, स्थानीय निकाय पटल, मुख्य राजस्व सहायक पटल, नजारत, सूचना विज्ञान केन्द्र, रिकार्ड रूम के साथ ही मीटिंग हाल, जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, अपर जिलाधिकारी न्यायलय कक्ष, सूचना जन सम्पर्क विभाग, असलहा अनुभाग आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेहतर तरीके से पत्रावली व अभिलेखों का रख-रखाव व निस्तारण की कार्यवाही समय से करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों के प्रति जहाॅ संतोष व्यक्त किया, वहीं कार्य सुधार हेतु सम्बन्धित पटल सहायकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया और साफ-सफाई के प्रति संतोष व्यक्त किया।मण्डलायुक्त मुरली मनोहर लाल के कलेक्ट्रेट निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल सूर्यमणि लाल चन्द्र, जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक के0बी0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर अशोक यादव, राजकुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मधुसूदन दूबे सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
