मीडिया हाउस/ बीकेटाइम्स 11 ता, दुद्धी सोनभद्र – दुद्धी तहसील के क्षेत्रीय कस्बे में बीते कई सालों से बन रहे निर्माणधीन कनहर सिचाई परियोजना में दुद्धी सिंचाई एवं संसाधन विभाग के प्रमुख अभियन्ता परियोजना कुणाल कुलश्रेष्ठ ने शुक्रवार को निरीक्षण किया।इस दौरान मुख्य अभियन्ता कनहर परियोजना गोविन्द चन्द्र भी विभागीय लाव लश्कर के साथ मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान प्रमुख अभियन्ता परियोजना ने स्पिल्वे निर्माण के बाबत ड्राइंग के माध्यम से संरचना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।कार्यस्थल पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता हेमन्त वर्मा से स्पिल्वे के अप स्ट्रीम, डाउन स्ट्रीम, गैलरी, बॉडी वाल आदि निर्माण कार्यो के बाबत विस्तृत जानकारी ली।इसके साथ ही आगामी मानसून के दृष्टिगत मिट्टी के बांध को सुरक्षित रखने को लेकर अभियंताओ से चर्चा की।मुख्य बांध स्थल स्पिलवे पर करीब 7 मीटर ऊँचा कंक्रीटिंग के बाद गेट का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। इसके लिए पहाड़ी नदी को दृष्टिगत करते हुए गेट के ड्राइंग के बारे में अभियंताओं से चर्चा की।अभियंताओं ने बताया की रेडियल गेट की फ्रेब्रिकेशन यार्ड के लिये जगह निर्धारित कर दिया है। प्रमुख अभियन्ता परियोजना ने स्पिल्वे निर्माण में अवशेष 3 लाख घन मीटर कंक्रीटिंग का कार्य आगामी बरसात से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश अभियंताओ को दिया। साथ ही स्पिल्वे के डाउन स्ट्रीम में गाइड बैंक बनाने का प्रस्ताव परियोजना में समल्लित करने का निर्देश दिया।साथ ही चेताया कि परियोजना में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये।हर प्वाइंट की तकनीकी निगरानी विशेषज्ञ अभियंता की देख-रेख में हो।इसमें तनिक भी लापरवाही अक्षम्य होगी।इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता दीपक कुमार, अधिशासी अभियन्ता सत्य प्रिय, राम आशीष चौरसिया, जेके कन्नौजिया, शशिकांत सिंह, सहायक अभियन्ता एके सिंह, संजय गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ जूनियर इंजीनियर, डीके कौशिक, राजेश कुमार, विपिन चौरसिया सहित कार्यदाई संस्था के डीजीएम वर्मा व सत्यनायरण मौजूद रहे।
