मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 15 ता. सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा माँची थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के पुलिस कर्मियों के आवास, कार्यालय एवं सम्पुर्ण परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई के साथ थाने के अभिलेखों व शस्त्रों मालों आदि के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के बाद क्षेत्र के विशेष पुलिस अधिकारी, चौकीदारों व जेल से रिहा नक्सली, समभ्रान्त लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओ के बारे मे जानकारी कर निदान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।थाने के रिकार्ड के अच्छे रख-रखाव हेतु हेड मोहर्रिर व आरक्षी मोहर्रिर को पुरस्कृत किया गया।एसपी के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
