मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 16 ता.सोनभद्र- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवं कैरम प्रतियोगिता संपन्न हुई। ये दोनों प्रतियोगिताएं खड़िया क्षेत्र के अधिकारी क्लब में खेली गईं। प्रतियोगिता के समापन समारोह में एनसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक/श्रमशक्ति एवं भर्ती) आत्मेश्वर पाठक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, सीएमएस (एटक) के महामंत्री अशोक दूबे, बीकेकेएमएस (बीएमएस) के महामंत्री (उ0 प्र0 क्षेत्र) अरूण कुमार दूबे, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह तथा एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य जोगेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, शिवमुनि सिंह, गोरेलाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पाठक ने विजेता एवं उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को बधाई दी और खेल भावना से इन प्रतियोगिताओं को खेलने के लिए खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने एनसीएल के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक खेल सुविधाएं प्रदान कराए जाने का आश्वासन दिया ताकि यहां के खिलाड़ी न केवल कोल इंडिया में, बल्कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में एनसीएल का नाम रोशन कर सकें। एनसीएल अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप में झिंगुरदा क्षेत्र की टीम विजेता तथा मुख्यालय की टीम उपविजेता रही। ओपन एकल स्पर्द्धा में मुख्यालय के रविन्द्र सिंह विजेता व ब्लॉक-बी क्षेत्र के जे.एस.पाण्डेय ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। ओपन युगल स्पर्द्धा में नौशाद आलम (मुख्यालय) सरनजीत सिंह (झिंगुरदा) की जोड़ी विजेता तथा अरविंद सुथार (मुख्यालय) निर्मल मिश्रा (झिंगुरदा) की जोड़ी उपविजेता रही। प्रतियोगिता में वेटरन एकल में झिंगुरदा के एस.के.शर्मा विजेता व दुधीचुआ के शिवचरण उपविजेता रहे। वेटरन युगल में विनोद कुमार (ब्लॉक-बी) व एम.पी.सिंह (ब्लॉक-बी) की जोड़ी ने प्रदीप लायक (मुख्यालय) व अबुलेश खान (ब्लॉक-बी) की जोड़ी को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।एनसीएल अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता में एकल व युगल दो प्रतिस्पर्द्धाएं खेली गईं। एकल प्रतियोगिता में ककरी के धीरज कुमार वर्मा विजेता व जयंत के पंकज कुमार साहू उपविजेता रहे। युगल प्रतिस्पर्द्धा में पंकज कुमार साहू (जयंत) व सी.के.डे (जयंत) की जोड़ी ने रामू राम (जयंत) व विजय चंदेश्कर (जयंत) की जोड़ी को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल कियां इन प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने स्वागत संबोधन दिया तथा खड़िया क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) सत्य प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक) वेद प्रकाश सिंह ने किया।
