मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 21 ता. सोनभद्र – भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन के दूसरे दिन परियोजना के ब ताप विद्युत गृह के मुख्य गेट पर परियोजना प्रशासन का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। भूख हड़ताल के दूसरे दिन अनशनकारीयों राजपाल गौतम, राम नरेश गोंड, शंकर, घनश्यामदास पांडे, कन्हैया, रविंदर यादव को संगठन कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। पुतला दहन से पूर्व संगठन के अध्यक्ष मणिशंकर पाठक ने कहा कि परियोजना प्रशासन द्वारा कामगारों के चल रहे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर पहुंचकर धमकाया जा रहा है कि जल्द अनशन बन्द कर दो।उन्होंने आरोप लगाया कि परियोजना प्रशासन की मिलीभगत से कारखाने में भ्रष्टाचार चरम पर है, कारखाने के ही मजदूरों को काम के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। विगत 4 दिन से कामगार परियोजना के मुख्य द्वार पर समायोजन और बकाया भुगतानों की मांग को लेकर अनशन पर हैं तब भी परियोजना के असंवेदनशील लोगों की नींद नहीं टूट रही है।मजदूर नेता प्रेम प्रकाश चौबे ने कहा कि मजदूरों द्वारा काम किए गए अपने पैसे के भुगतान को लेकर भी संघर्ष करना पड़ रहा है, परियोजना के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के नेतृत्व में मजदूरों की मजदूरी का बंदर बांट करके श्रम नियमों पर सेंध लगाई जा रही है।संगठन के राम नरेश गोंड ने कहा कि 41 संविदा श्रमिकों ने जीवनभर परियोजना में कार्य किया पर वर्तमान में परियोजना प्रशासन हिटलरवादी नीतियों का पालन करते हुए मजदूरों के अहित की मंशा को उजागर कर रहा है, संगठन भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए संकल्पित है और अनशनकारीयों के साथ परियोजना प्रशासन षड्यंत्र करके किसी प्रकार की घटना दुर्घटना को अंजाम देती है तो उग्र प्रदर्शन करने की बात संगठन कार्यकर्ताओं ने कही है।इस अवसर पर सुनील जायसवाल, आसिफ खान, परवेज अहमद, गोपाल यादव, जय शुक्ला, रवि बग्गा, जयशंकर पाठक, दीनानाथ चंद्रवंशी, सुरेंद्र कुमार, गुलशन परवीन, रेशमा बानो, मुन्नी देवी, लीलावती देवी, गुड़िया, विमला देवी, ललता देवी, शकुंतला देवी, गुजरी देवी, बसंती देवी, रामराजी देवी आदि लोग मौजूद रहे।
