मीडिया हाउस/बीकेटाइम्स 25 ता.डाला सोनभद्र -अल्ट्राटेक डाला सीमेंन्ट वर्क्स के तत्वाधान में अल्ट्राटेक हॉस्पिटल (हेल्थ सेंन्टर) में संवेदना हॉस्पिटल वाराणसी द्धारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 161 लोगो का जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। मौके पर अल्ट्राटेक हॉस्पिटल के सीएमओ.डा.शिव शंकर पंत ने वाराणसी से आये डा.हेमन्त गुप्ता (गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ ) डा.शालिनी खत्री (स्त्री रोग विशेषज्ञय) को फुलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
अल्ट्राटेक डाला सीमेंट वर्क्स के तत्वाधान में अल्ट्राटेक हॉस्पिटल (हेल्थ सेंन्टर) मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन संवेदना हास्पिटल वाराणसी के डा.हेमन्त गुप्ता, डा.शालिनी खत्री की टीम द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 161 मरीजो का जांच परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। स्त्री रोग से सम्बंधित 50 महिलाओ का व अन्य 111 लोगो का जांच हुआ।शिविर में आये 80 लोगो का एच.बी.एस.एजी का भी टीम द्धारा नि:शुल्क जांच किया गया। डा. हेमन्त गुप्ता ने कहा कि पेट से सम्बंधित ज्यादातर बिमारी अनियमित खानपान से होता है। लोगो के तेल, मशाला के खानो से परहेज करना चाहिए। स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से सुबह टहलना चाहिए। सर्जरी से सम्बंधित कुछ मरीजो को वाराणसी के लिए रेफर भी किया गया है। हेल्थ सेन्टर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा० शिवशंकर पंत ने शिविर में आये हुए समस्त टीमों को सहयोग के लिए आभार ब्यक्त किया।श्री पंत ने कहा कि अल्ट्राटेक कम्पनी द्धारा एैसे कैम्प होते रहेंगे जिससे आसपास के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उक्त अवसर पर हेल्थ सेन्टर के चिकित्सक डा.आर.डी.बैनर्जी, डा.एम.एस.त्रिपाठी, डा.वरूण कुमार आदि स्टाप व वाराणसी से डा.विभुति मिश्रा, रवि शंकर सिंह, वंदना, पिंटू, नंदकिशोर चौबे, राजू, पिंकी, रेखा, मुन्ना, प्रीतेश, सुमित नंदी आदि लोग मौजूद रहे।