मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 3 ता. सोनभद्र – डाला चौकी क्षेत्र के चढ़ाई स्थित बस्ती में होली के त्योहार पर घर के अंदर चल रहे तेज ध्वनि गानो के आवाज का विरोध करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट की घटना का सुचना पाकर मौके पर पंहुची स्थानीय पुलिस द्वारा दोनो पक्षों को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी लाया गया। इस मामले को लेकर एक पक्ष में शामिल भाजपा नेता के साथ पंहुचे लोगों ने पुलिस चौकी के सामने रोड जाम कर दिया। सडक़ पर आंदोलन कर रहे लोगों द्वारा प्रशासन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। इस दौरान हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने घंटो से बाधित मार्ग को बहाल कराया। मौके पर ओबरा सीओ डॉ केजी सिंह, चोपन इस्पेक्टर शैलेश राय, डाला चौकी ईन्चार्ज राजेश यादव व दर्जनो सिपाही मौजूद रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन दोपहर तीन बजे डाला चढ़ाई के एक आवास पर गाने को तीव्र गति से बजाया जा रहा था आवाज को धीमी गति से बजाने के लिए दुसरे पक्ष के दो युवकों से तूं तूं मैं मैं के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया।मारपीट को देखते ही स्थनियों द्वारा 100 नम्बर व डाला पुलिस को सुचना दी।सुचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनो पक्षों को पकड़ कर डाला चौकी ले आई। वंही दुसरी तरफ भाजपा नेता संतोष कुमार बबलू के नेतृत्व में दर्जनों लोगो की टोली चौकी के बाहर मुख्य मार्ग पर जमा हो गई जंहा डाला पुलिस पर हेरोईन बेचवाने व उसको बचाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच मार्ग को जाम कर नारेबाजी होने लगी।जाम को एक घंटे बीत जाने के बाद चोपन इस्पेक्टर मौके पर पहूंचे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु वह भी विफल रहे।आन्दोलन के दौरान ही रोड जाम कर रहे एक युवक से स्थानिय पुलिस की बहस होने लगी जिसे देखते देखते ही पुलिस को रोड जाम को खाली करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस की लाठी को देख सारे लोग तितर बितर हो गए और एक घंटे के बाद ही यातायात बहाल हो सका।इस सन्दर्भ में डाला चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया की दो पक्षों में गाने बजाने को लेकर मारपीट हुई थी।दोनो पक्षों को सुचना के आधार पर लाया गया था, तभी दर्जन भर लोग पहुंच कर उन लोगों को छुडाने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।साथ ही बताया की दोनो पक्षो को मिलाकर 11 लोगों के ऊपर मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है जिसमें बलवीर, धर्मवीर, सुधीर कुमार उर्फ छोटू, सुरज कुमार, सदन साहू, दिनेश साहू, छोटू, पप्पू, अजित कुमार, सुजित सिंह, विनोद सिंह पर मुकदमा पंजीकृत कर आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया गया।
