मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स17 ता. सोनभद्र- मानव जीवन अनमोल है, मानव मूल्यों से बड़ी कोई चीज नहीं है, लिहाजा सुरक्षा के मुकम्मल प्रबन्ध किया जाय। विस्फोटक के सामग्री के गोदामों मैगजीन कैम्प की निगरानी के साथ ही विस्फोटक मैगजीन स्टोर से मोबाइल को दूर रखा जाय और विस्फोटक परिवहन के लिए ई0डी0 और गुल्ले का परिवहन अलग-अलग वाहनों से कराया जाय। सुरक्षा के मानकों को पूरा करते हुए खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग कार्य को सुचारू रूप से कराया जाय, जिससे मानवीय जीवन को बचाने के साथ ही उनको सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट में आयोजित खनन क्षेत्र में विस्फोटक सम्बन्धी बैठक में जिले के अधिकृत लाईसेंसी विस्फोटक सुरक्षा के मद्देनजर समीक्षा बैठक में दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि विस्फोटक सामग्री के रख-रखाव और उसके आवा-गमन तथा ब्लास्टिंग सिस्टम को मानक के अनुरूप क्रियान्वित किया जाय। खनन क्षेत्र के लिए अधिकृत लाईसेंस धारक से ही विस्फोटक सामग्री का उपयोग करें तथा उनके मानकों आदि की समय-समय पर जाॅच भी कराते रहें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि मानव मूल्यों से बड़ी कोई चीज नहीं है, लिहाजा किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए विस्फोटक सम्बन्धी सभी पहलुओं पर लगातार होशियारी के साथ कार्य किये जाय। उन्होंने कहा कि घटनाएं कहकर और जानबूझकर नहीं आतीं, छोटी से छोटी लापरवाही बड़ी से बड़ी घटनाओं में तब्दील हो जाती हैं, लिहाजा हर हाल में विस्फोटक सामग्रियों के रख-रखाव, परिवहन व समय के मानक को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाय। जिलाधिकारी ने खान अधिकारी खनन से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने मानकों के हिसाब से ही कार्य करते हुए आपसी समन्वय के साथ दुर्घटना जैसे हालात से निपटे।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री उपाध्याय के अलावा अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार, विशाल यादव, खान अधिकारी एस0के0 दास, सीएफओ धीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, खनन क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
