मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 26 ता. चोपन- डाला चौकी क्षेत्र स्थित बग्घानाला से डाला पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर सोमवार की सुबह 8.30 बजे 200 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया की हम लोग टीम बनाकर गस्त कर रहे थे की मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक युवक बग्घानाला कि तरफ से हेरोईन को बेचने के लिए लेकर मोटरसाइकिल से चोपन की तरफ जा रहा है।सुचना मिलते ही तुरंत बाद डाला चौकी प्रभारी ने हमराहियों के साथ वैष्णो मंदिर के पास मुखबिर के आधार निशानदेही कर मोटरसाइकिल सवार को रोका तो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया।पकडने के पश्चात पुछताछ के दौरान बाईक सवार युवक ने अपना नाम सुधीर कुमार उर्फ छोटु (32) पुत्र देवनाथ निवासी डाला चढाई बताया और उसकी तलाशी ली गई तो युवक के पास से 200 ग्राम हेरोईन व 1670 रुपए नगद मिला।हेरोइन मिलते ही डाला पुलिस ने पकड़े हुए युवक के बारें में सुचना उच्च अधिकारियो को दी और चोपन थाने ले जा कर कड़ी पुछताछ की गई जिसमे उसने कई अहम राज खोले।साथ ही डाला चौकी प्रभारी ने बताया की डाला मे हेरोइन कि शिकायत पुर्व से ही मिलती आ रही थी, पकड़ी गई हेरोइन की कीमत बीस लाख रुपए है।हेरोइन को डाला से नेस्ताबुत करने के लिए टीम गठीत कर निगरानी की जा रही थी हमारे चौकी क्षेत्र में अवैध कारोबार पनपने नही दिया जाएगा।
