लंदन – ब्रिटेन की सरकार उन बीस बच्चों को देखभाल करेगी, जिनके माता-पिता पर आईएस आतंकी नेटवर्क से संबंध रखने का आरोप है। इसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन बच्चों को फोस्टर केयर या उनके रिश्तेदारों के पास रखा जाएगा। विशेष स्थिति में माता-पिता के साथ रहने की भी इजाजत दी जाएगी। पर यह तभी होगा, जब माता-पिता इलेक्ट्रॉनिक टैग पहनना होगा। इससे वे सीरिया नहीं भाग सकेंगे। इस मीडिया जांच में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि ब्रिटेन के युवाओं पर कट्टरपंथ से प्रभावित होने का कितना खतरा है। पाया गया कि ब्रिटेन में जेहादी पीढ़ी पनपने का खतरा है। एक केस में पाया गया कि एक मां अपने दो साल के बच्चे को लेकर सीरिया चली गई थी। उसका बच्चा जब वहां से लौटा तो बाजार में उसे सबसे ज्यादा बंदूक पसंद आती थी और वह लोगों को गोलियां मारने में उसे मजा आता था। यह बच्चा अब चाल साल का हो चुका है। अदालत में सुनवाई के दौरान बताया गया कि यह बच्चा जब रक्का में था, तो आईएस लड़ाकों की ड्रेस पहनता था और एके-47 राइफल के साथ उसकी तस्वीरें ली जाती थीं। बच्चा अभी उस प्रभाव से निकला नहीं है।
ब्रिटेन में लौटने के बाद से डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता उसकी जांच कर रहे हैं। वहीं जस्टिस हेडेन के मुताबिक पूर्वी लंदन की एक युवा लड़की सीरिया सीमा से पकड़ी गई थी। इस लड़की पर अब हिंसा और मौत की बातों और तस्वीरों का कोई असर ही नहीं होता है। उसके लिए यह सब सामान्य बात है।gns
