मीडिया हाउस 27 ता.मुम्बई- बॉलीवुड के दबंग खान के चर्चे आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन उनकी शादी और अफेयर की खबरें मीडिया में रहती हैं। कैटरीना के साथ अफेयर को लेकर भी सलमान काफी चर्चा में रहे हैं। और दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। अभी हाल ही में एक कॉन्फ्रेस में सलमान और कैटरीना का प्यार कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हाल ही में सलमान खान, कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा द बैंग टूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साथ में दिखाई दिए।
दौरान दोनों को एक ही मग में काफी शेयर करते देखा गए। हजारों कैमरे के सामने दोनों एक ही कप में कॉफी शेयर करते बिल्कुल भी नहीं झिझके। सलमान और कैटरीना एक ही मग में कॉफी पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कॉफी का मग सलमान के हाथ में हैं। पहले सलमान कॉफी पीते है और उसके बाद वही कॉफी का मग कैट के हाथ में दे देते हैं। कैट हल्का सा मुस्कुराती हुई सलमान को देखती है और फिर कॉफी की सिप लेती हुई सलमान को फिर से कॉफी का मग वापस कर देती हैं। सलमान कप उठा कर वहीं कॉफी फिर से पी जाते हैं।
सलमान को ऐसा करते देख कैटरीना के चेहरे पर मुस्कराहट साफ झलक रही थी। सोशल मीडिया पर सलमान खान-कैट का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सलमान और कैटरीना को फैंस रियल लाइफ में भी साथ ही देखना चाहते हैं। सलमान और कैटरीना की कैमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है और रियल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज है। दोनों हाल ही में आई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।gns
