गोविंद/ ए.के.गुप्ता मीडिया हाउस 16 ता.रांची- नगर निकाय चुनाव से मतदाताओं के मन में कई उम्मीदें हैं कि प्रत्याशियों के जीतने के बाद उनकी परेशानियां कम होंगी और इलाके का विकास हो पायेगा। समाज में रह रहे किन्नर वोटर्स की उम्मीदें भी कुछ ऐसी ही हैं। इन वोटर्स को भी उम्मीद है कि वे वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनी हैं तो उन्हें भी सारी सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी। रांची के वार्ड नंबर 51 जो हटिया के हेसाग में हैवहां के पशुपालन निदेशालय नया भवन हेसाग में मतदान केंद्र बनाया गया है। बूथ नंबर 10,11,12 और 13 में कुछ किन्नर वोटर्स पहुंचे थे और उन्होंने मतदान भी किया। वोटिंग के प्रति उनमें काफी जागरूकता दिख रही थी। उन्होंने कहा कि वोटिंग हमारा अधिकार है और हर बार हम वोट डालने आयी हैं। वोट डालने आयी किन्नरों में एक वृद्ध किन्नर ने बताया कि उनके पैर में काफी तकलीफ है, फिर भी वह वोट डालने आयी हू, साथ ही कहा कि मुझे चलने में काफी तकलीफ है, फिर भी वोट डालने आयी हूं। क्योंकि इलाके का विकास चाहती हूं कि सड़क, बिजली, पानी सब कुछ दुरूस्त रहे। इसके अलावा वोट डालने आयी एक अन्य किन्नर ने कहा कि हमें भी सरकार से समाज में सारी सुविधायें चाहिये, साथ ही लोग हमें भी समाज में समझें और हम उन्हें भी समझें और जब हम लोगों के घर जायें तो वे हमें प्यार से दें और लें। साथ ही कहा कि समाज में लोग हमें तिरस्कार की भावना से देखते हैं, लेकिन समाज में हम भी रह रहे हैं और देश के नागरिक हैं तो हमें भी वोट देने का अधिकार है। गुड्डू किन्नर ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पब्लिक को सुविधा मिलेगी तो हमें भी सुकुन और सुविधा मिलेगी। साथ ही कहा कि हम लोगों के घर पर जाते हैं तो हमें उन्हीं से खाना मिलता है, इसलिये पब्लिक को सारी सुविधा मिलेगी तो हमारी तकलीफ भी दूर होगी क्योंकि पब्लिक से ही हमें खाना मिलता है। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गुड्डू किन्नर ने कहा कि सरकार तो हमारे लिये कुछ करती नहीं है, इसलिए सब पब्लिक ठीक रहेगी ते हम भी ठीक रहेंगे। मतदान केन्द्रों पर अपने मतों का उपयोग करते हुए थर्ड जेंडरों में खूशी देखने को मिला।
