मीडिया हाउस 17ता.नई दिल्ली- अभिनेत्री सनी लियोनी अक्सर ही अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से चर्चा में रहती हैं। कभी इस अभिनेत्री का वीडियो में हॉट अवतार नज़र आता है तो कभी वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं। इन दिनों सनी लियोनी केप टाउन में हैं और एक तस्वीर पोस्ट की है। सनी लियोनी इस तस्वीर में येलो बिकिनी में नज़र आ रही हैं। अभिनेत्री ने लिखा है कि इस कलर को पहनने के बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। सनी लियोनी अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए अपने काम की जानकारी देती रहती हैं। कुछ दिनों पहले सनी ने पति डेनियल वीबर के साथ अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट की थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। दोनों की शादी के सात साल हो चुके हैं। काम के अलावा सनी इन दिनों अपने तीनों बच्चों के साथ वक्त गुजारना पसंद करती हैं। पिछले साल जुलाई में सनी ने महाराष्ट्र के लातूर से निशा कौर बीवर को गोद लिया। इसके बाद पिछले महीने ही सनी लियोनी ने बताया कि वो दो जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं।फिल्मों की बात करें तो सनी लियोनी पिछले साल तेरा इंतजार फिल्म में नज़र आईं थीं जिसमें उनके अपोजिट अरबाज खान थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इस फिल्म का गाना ‘सेक्सी बार्बी गर्ल’ को लोगों ने काफी पसंद किया।
