बी.के.गुप्ता मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 12 ता. सोनभद्र – 5 मई 2018 को थाना क्षेत्र अनपरा के झिंगुरदह पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन के बाद एक युवक व युवती पहाडी के पश्चिम उत्तर स्थित जंगल की ओर जाने वाले सीढ़ियों पर बैठे थे कि अपराहन करीब 13:30 बजे 7-8 की संख्या मे अज्ञात व्यक्ति गमछे से चेहरे को ढके पहाड़ी से नीचे की ओर आए और अचानक हमला करते हुए युवक युवती को पकड़ कर जंगल की ओर ले गए वहां ले जा कर युवक को मारते पीटते हुए बांधकर एक तरफ बैठा दिए तथा कुछ ही दूरी पर युवती के साथ बलात्कार की घटना की गई इस संदर्भ में थाना अनपरा में मुकदमा अपराध संख्या 36/2018 धारा 376 घ,395 ,342 ,323 ,324 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया इस गंभीरतम घटित घटना के सफल अनावरण हेतु तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र राम प्रताप सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निकट पर्यवेक्षण में श्री राहुल मिश्रा क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में स्वाट टीम,थाना शक्तिनगर, थाना अनपरा की संयुक्त टीम का गठन किया गया इस टीम द्वारा सीमावर्ती प्रांत मध्य प्रदेश के सटे हुए थाना क्षेत्र में अधिसूचना जंजाल बनाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रामाणिक साक्ष्यों का संकलन किया गया इसी क्रम में दिनांक 10.05.2018 को थाना क्षेत्र अनपरा में इस टीम को जरिए मुखबिर खास समय 15:45 बजे सूचना मिली कि इस घटना में संलिप्त सभी अभियुक्त कौवा नाला अनपरा रेलवे ब्रिज से दक्षिण हनुमान पहाड़ी से लगे जंगल मौजूद है कि इस सूचना पर तत्काल इस संयुक्त टीम द्वारा मय मुखबिर पहुंच कर चारों ओर से घेराबंदी करते हुए हनुमान पहाड़ी से जंगल की तरफ जाने वाले रोड पर पहाड़ी के निकट 3 व्यक्तियों को समय करीब 16:05 बजे पकड़ लिया गया अत्यंत कठिन भौगोलिक परिस्थितियों (जंगल व पहाड़ी) के कारण शेष अभियुक्त भागने में सफल हो गए। इन पकड़े गए अभियुक्तों की सूचना पाकर जनता के कुछ लोग व पीड़ित युवक ,युवती भी मौके पर पहुंच गए उनके द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों को देखते ही तुरंत शिनाख्त की गई और पीड़िता ने बताया कि उस दिन घटना में यह व्यक्ति भी शामिल थे। इन सभी पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि युवक व युवती से लूटे गए सामान बेल्ट ,चैन, घड़ी और मोबाइल फोन भागे हुए अभियुक्तों के पास है। इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों का विवरण निम्नवतः-
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुखदेव गौड़ पुत्र रामचंद्र निवासी बछनार थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश।
2. धर्मेंद्र बैगा पुत्र तेजबली बाजार निवासी बछनार थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश ।
3. रामेश्वर गोड उर्फ गौरी पुत्र रूप सिंह निवासी बछनार थाना मोरवा जनपद जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश।
मौके से फरार अभियुक्तों का विवरण
1. हरदेव गौड़ पुत्र सितमगर निवासी बछनार थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश।
2. रामकरण बैगा पुत्र बधाई निवासी बछनार थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश।
3. जय राम गंगा पुत्र भदोही निवासी बछनार थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश।
4. मिश्रीलाल पुत्र धन सिंह निवासी बछनार थाना पुरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश।
5. राममिलन गोंड पुत्र समय लाल निवासी चकरीया थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश।
पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि इस संगीन घटना में संलिप्त गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सुखदेव पूर्व में भी गैंगरेप की घटना में थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश से जेल जा चुका है। यह सभी अभियुक्त जनपद सोनभद्र के प्रांतीय सीमावर्ती गांव बछनार के आसपास के निवासी हैं इनके द्वारा एनसीएल ककरी व अन्य प्रचलित बड़ी-बड़ी परियोजनाओ में कवाड़ चोरी का धंधा किया जाता है, यह जंगल में ही रहते तथा कबाड़ चोरी के साथ एकांत में जा रहे व्यक्ति के साथ लूट बलात्कार जैसी घटना करते हैं।
पुलिस टीम का विवरण
1 निरीक्षक विनय कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम।
2. प्रभारी निरीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह थाना अनपरा ।
3.निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ।
4.उप निरीक्षक प्रदीप सिंह चौकी प्रभारी बीना थाना शक्तिनगर सोनभद्र।
5. उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह स्वाट टीम अपराध शाखा सोनभद्र।
6. कांस्टेबल अनिलेश सिंह थाना अनपरा सोनभद्र।
7. कांस्टेबल इंद्रजीत तिवारी थाना अनपरा सोनभद्र।
8. कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह थाना अनपरा सोनभद्र ।
9.कांस्टेबल रणवीर प्रसाद थाना सोनभद्र।
10.कांस्टेबल विद्याकांत पटेल चौकी बीना थाना शक्ति नगर सोनभद्र।
11.कांस्टेबल छेदी सिंह स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
12. कांस्टेबल जितेंद्र पांडे स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
13.का0 शैलेश यादव स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
14.का0 हरिकेश यादव स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
15.का0 जितेन्द्र यादव स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
16.का0 विरेन्द्र कुशवाहा स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
17.का0 जगदीश मौर्या स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
18.का0 अमित कुमार सिंह सर्विलांस सेल अपराध शाखा सोनभद्र।
19.का0 सौरभ राय स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
20.का0 विवेक सिंह स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
21.का0 दिलीप कुमार कश्यप स्वाट टीम,अपराध शाखा सोनभद्र।
21.का0चालक शम्भूनाथ गुप्ता स्वाट टीम जनपद सोनभद्र।
