मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 14ता. सोनभद्र – प्राइवेट चिकित्सकों/प्राइवेट अस्पतालों व सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों व कर्मचारियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायें। उक्त बातें जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने टी0बी0/पुनरक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण मरीजों का नोटिफिकेशन के सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में कहीं। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि यदि कोई मरीज प्राइवेट अस्पताल में टी0बी0 का इलाज कराता है, फिर भी जिला क्षय रोग कार्यालय को इसकी जानकारी देना अनिवार्य है। इसके साथ में शासन की तरफ से मिल रही सुविधाएं जैसे- मरीज के न्यूट्रिशियन के लिए पांच सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मुहैया करायी जा रही है। इसके साथ ही यदि जिले के दुरूह क्षेत्र के मरीजों को क्षय रोग से ग्रसित है, तो जाॅच करवाने के लिए जिला अस्पताल आता है, तो उसे यात्रा भत्ता भी देय होगा। प्राइवेट अस्पतालों से अपील किया है कि मरीजों के बलगम को चेक कराने के लिए सारे संसाधन जिला अस्पताल में स्थापित क्षय रोग नियंत्रण कक्ष में मौजूद हैं, जो बिना पैसे खर्च किये ही इलाज आदि किया जाता है। मरीज के बलगम को जाॅच के लिए बाहर न भेज कर जिला अस्पताल के क्षय रोग नियंत्रण कक्ष में ही जाॅच प्रक्रिया हेतु भेजें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जनपद के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टि से प्राइवेट चिकित्सकों व उनके प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगी। प्राइवेट चिकित्सालयों में ब्लड बैंक स्थापित करवाने की बात कहीं, जिसमें जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर पत्राचार किया जायेगा। साथ में उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव आदि की स्थिति की जानकारी सरकारी अस्पताल को दें, ताकि जिले के स्वास्थ्य के आंकड़े शासन को भी अवगत कराया जा सके, जिससे जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं शासन द्वारा मिल सके। सभी सुविधाएं संचालित हैं जिनमे ंजननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण राष्ट्रीय क्षय रोग तथा परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय अन्धता निवारण, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में सीएमओ डाॅ0 एस0पी0 सिंह, जिले में स्थापित प्राइवेट चिकित्सक सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
