मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स14ता. सोनभद्र -शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। कार्यदायी संस्थाओं पर शिथिल नियंत्रण रखने वाले वरिष्ठ अधिकारियो पर भी कार्यवाही की जाय।उक्त निर्देश जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धितों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को समयबद्ध तरीके से मूर्त रूप दिया जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं जिन विभागों द्वारा वर्ष- 2017-18 का लक्ष्य समय से पूर्ण कर लिया है, उनका हौसला अफजाई किया जाय और जिन विभागों का कार्य आधा-अधूरा तथा लक्ष्य अपूर्ण है, उन पर असंतोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कार्यों में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर जिले के ग्राम पंचायतों को ‘‘खुले में शौचमुक्त/ओडीएफ‘‘ कराने के साथ ही प्रधान मंत्री आवास-ग्रामीण आदि कार्यों में तेजी लायी जाय। उन्होंने कहा कि समग्र योजना के तहत आने वाले कार्यों कोे सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय-सीमा के अन्दर कार्य योजना बनाएं तथा उच्च स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण आख्या का अनुपालन समय से किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने विभागों से जुड़े कार्यों का अभिनव प्रयोग करने की कोशिश करें, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य जो अभिनव प्रयोग के रूप में मिलें, उन्हें योजनाओं में शामिल किया जाय। शासन द्वारा संचालित विकासपरक, जन कल्याणकारी तथा लाभार्थी कार्यों को गांव-गांव स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को लाभान्वित कर योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
