मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 16ता. सोनभद्र- बनारस में निर्माणधिन फ्लाईओवर पुल गिरने से लगभग 20 लोगो की ह्रदयविदारक मृत्यु हो गई इस उपरांत आज विश्वहिन्दु परिषद बजरंग दल दुद्धी के कार्यकर्ताओ द्वारा T.C.D.ग्राउंड पे शोकसभा का आयोजन किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान, मनीष जायसवाल(नगर सह मंत्री) ने सरकार से दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है,इस दौरान,विकास अग्रहरि(सह उपाध्यक्ष),लक्की शर्मा(बजरंग दल संयोजक),शनी कश्यप जी,कुंदन कुमार,आदर्श जायसवाल,आशुतोष जायसवाल,सौरभ जी,राहुल अग्रहरि,समेत और भी कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे।
