मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 29 ता. सोनभद्र- मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत दुर्घटना में मृत और घायलों से सम्बन्धित दावों के निस्तारण की समीक्षा की गयी और समीक्षा के दौरान वर्ष-2017-2018 से अब तक 347 दावें प्रस्तुत किये गये। प्रस्तुत किये गये दावों का सर्वसम्मति से परीक्षण किया गया और 209 दावों को सहीं पाते हुए 10 करोड़ 42 लाख 50 हजार रूपये का भुगतान किया गया, जिसमें 69 दावें लम्बित हैं और 69 दावें निरस्त हो गये हैं। समीक्षा के दौरान चिकित्सकीय लाभ पात्रों को कैशलेश के माध्यम से 48 दावों के सापेक्ष 44 पात्र आवेदकों के दावों के निस्तारण करने के लिए 15 लाख 41 हजार 180 रूपये का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें से 4 दावों को निरस्त कर दिया गया है। मुखिया के खाते मेें धनराशि भेजने के 56 दावें प्रस्तुत हुए हैं, जिसमें से दुर्घटना में घायल पात्र 33 आवेदकों के दावें की कार्यवाही कर 6 लाख 36 हजार 734 रूपये का भुगतान किया जा चुका है और 19 दावों को निरस्त कर दिया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि नियमानुसार लम्बित मामले को जल्द से जल्द निस्तारण कर भुगतान की कार्यवाही की जाय। कोई भी पात्र व्यक्ति मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से वंचित न रहने पायें। इसके लिए ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर, बचत अधिकारी संतलाल यादव, युनाईटेड इंश्योरेन्स कम्पनी के शाखा प्रबन्धक अमित देवनाथ, आशुतोष कुमार पाण्डेय व स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित प्रतिनिधिगण मौजूद रहें।
