मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 31 ता. सोनभद्र- 30 मई पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब डाला द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन प्रेस कार्यालय पर प्रेस क्लब के संरक्षक राजकिशोर व मनोज तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक राजकिशोर ने कहा कि पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करें। प्रेस क्लब परिवार द्वारा विगत कई वर्षों में आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आगे भी लेता रहेगा। संरक्षक मनोज तिवारी ने कहा कि सभी पत्रकारों को मिल-जुलकर कार्य करना चाहिए। पत्रकार उत्पीड़न व पत्रकारों से संबंधित मामलों में सभी पत्रकारों को गंभीरता से लेना चाहिए जिसे पत्रकारों की सुरक्षा हो सके। पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सनोज तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है इसके लिए हम सभी को मिलकर ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे पत्रकारिता के गिरते स्तर को रोका जा सके। डॉ ए के गुप्ता महामंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब डाला द्धारा पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा अग्रसर रहा है। और जनहित कार्यों में भी प्रेस क्लब ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है और आगे भी लेता रहेगा। उक्त अवसर पर क्लब के कई पत्रकारों ने भी अपने अपने विचार की व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब द्धारा अबतक हुए सभी कार्यों की सराहना कि और क्लब के आगे की रणनीति तैयार करने पर सभी लोगों ने पहल किया । उक्त अवसर पर राजकिशोर, मनोज तिवारी, डा.ए के गुप्ता, सनोज तिवारी, नीरज पाठक, अशोक चौबे, हरिओम, शाहनवाज साह, डॉ योगेश कृष्ण, डॉक्टर बीपी शर्मा, रामजी दुबे, जगदीश तिवारी, गुडडु पटेल, सुएेैब खान आदि लोग मौजूद रहे व सहमति दी।
