मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 2 ता. सोनभद्र – शासन की मंशा के अनुरूप ‘‘ग्राम स्वराज अभियान‘‘-द्वितीय चरण के तहत प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन एक हजार से ज्यादा आबादी वाले ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, अन्त्योदय कार्ड धारक, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित पात्रगण को इस योजना से संतृप्त किया जाना है। इस मकसद से जिले के गैस एजेन्सियों के साथ बैठक करके कार्ययोजना तैयार कर कार्य के क्रियान्वयन के बारे में जाना और सम्बन्धितों को दिशा-निर्देश भी दियें। इस योजना के तहत बड़ी मात्रा में गैस कनेक्शन दिये जाने हैं। इस योजना के तहत आने वाले सामग्री का भण्डारण के रख-रखाव की व्यवस्था कर लें। इससे सम्बन्धित कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ में इस योजना को मूर्त रूप दिया जाय।
उक्त बातें जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग की दो महत्वपूर्ण योजनाओं की बैठक करते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि राशन कार्ड को हर हाल में 30 जून, 2018 तक आधार से लिंक कराया जाय, राशन कार्ड से आधार लिंक न होने की स्थिति में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं होगा। ‘‘ग्राम स्वराज अभियान‘‘ के द्वितीय चरण में जिन ग्राम पंचायतों में एक हजार से ज्यादा आबादी वाले लोग रहते हैं, उनके ग्राम पंचायत के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, अन्त्योदय कार्ड धारक व प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभान्वित पात्रगण को प्रधान मंत्री उज्जवल योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाना है। इस सम्बन्ध में तैयारियों के बारे में जाना और उनमें सुधार के भी निर्देश सम्बन्धितों को दिये। गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्या को रखा, जिस पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने नियमानुसार जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्वास देते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य को पूरा करें। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार तिवारी सहित सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
