बी.के.गुप्ता. मीडिया हाउस/बीकेटाइम्स 13ता. डाला ( सोनभद्र ) सरकार द्वारा दी जा रही समुचित संसाधनो का उपयोग कर बच्चे अपने जीवन मे परिवर्तन लाये। जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो ।उक्त बाते बिल्ली मारकुन्डी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विधालय बाडी मे अध्यनरत्त 214 छात्र छात्राओ में स्कूली ड्रेसो के वितरण कार्यक्रम के दौरान ओबरा विधायक संजीव कुमार गोड ने कहा।
चोपन विकास खण्ड के बिल्ली मारकुन्डी ग्राम पंचायत के बाडी स्थित प्राथमिक विधालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ओबरा विधायक संजीव कुमार ने स्कूली बच्चो में ड्रेसो का वितरण किया । इस दौरान उन्होने कहा कि पढाई ही जीवन का मुख्य धरोहर है जिसे ग्रहण के बाद कभी खोने का डर नहीं रहता है और आजिवन शिक्षा उस मनुष्य के साथ रहती है। सरकार का पूरा प्रयास है कि गांव के सभी बच्चे शिक्षित व जागरूक हो ,जो दूसरो पर निर्भर रहने के बजाये स्वंय रोजगार सृजन पैदा करने का दम भरे ।शिक्षा से ही समाज के तमाम कमिया बाल विवाह, दहेज प्रथा,भ्रष्टाचार जैसे तमाम बुराईयो को दूर किया जा सकता है ।गांव के स्कूलो में जो सुविधाय केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है ।उसका बच्चे भरपूर लाभ ले और अपने जीवन के अंधकार को दूरकर शिक्षारूपी प्रकाश से भर दे । तभी सरकार की पहल से गांव का अंधकार दूर होगा और शिक्षित समाज से ही देश के नव निर्माण कि परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार राय ने कहा कि शिक्षक ही छात्र उत्थान के जनक है जो उच्चे व अच्छी शिक्षा प्रदान कर छात्र छात्राओ को योग बनाते है ।बच्चो को पूरी निष्ठा से पढाये और उनके जिवन मे प्रकाश का रंग भर दे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रत्ना चतुर्वेदी,एबीआरसी श्रवण कुमार,एमपीआरसी रजनीश श्रीवास्तव, विधासागर, मनोज बैगा, छाया यादव, निशु सोनकर, रामसूरत, गुलाब मास्टर, गुडडु सिंह, बब्लू निशाद आदि लोग मौजूद रहे।