मीडिया हाउस 14 ता. भोजपुर- बिहार के भोजपुर जिले की सोन नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चियों के डूबने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से बच्चियों के घर पर मातम का माहौल फैला हुआ है। शुक्रवार की सुबह तीनों बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर कोईलवर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव की तीन बच्चियां घर से खेलने के लिए निकली। इसी दौरान वह नहाने के लिए नदी में चली गई। गहरे पानी में जाने के लिए तीनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना गांव के एक बच्चे ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चियों की तलाश शुुरू की। स्थानीय मछुआरों के द्वारा भी नदी में खोजबीन करवाई गई लेकिन बच्चियां बरामद नहीं हो पाईं। रात होने के कारण सर्च अभियान को बंद करना पड़ा। शुक्रवार की सुबह तीनों बच्चियों के शवों को बरामद किया गया। मृतकों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर के ज्ञानपुर निवासी ललक बीन की एक बेटी और प्रीत बीन की दो बेटियां शामिल हैं।gns
