मीडिया हाउस/बीकेटाइम्स 12ता. सोनभद्र- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्षय रोग की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद सोनभद्र में पहली बार टीबी मोबाइल वैन के द्वारा टीबी रोग से संबंधित मरीजों के बलगम का आधुनिक मशीन द्वारा निशुल्क जांच जिला क्षय रोग चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.के.अग्रवाल के नेतृत्व में चला।
ज्ञात है कि जनपद सोनभद्र में 6 अक्टूबर को प्रा.स्व. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घोरावल, 9 अक्टूबर को प्रा.स्वा.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन,10 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज, 11 अक्टूबर को पंचायत भवन चिल्काडाढ, शक्तिनगर, 12 अक्टूबर को ओबरा परियोजना चिकित्सालय में मोबाइल वैन द्वारा टोटल 80 मरीजों का जांच किया गया। जिसमें 19 मरीजों में टीबी व 3 एमडीआर के लक्षण भी मिले। टीवी के मरीजों को 6 माह का निशुल्क दवा दिया जाएगा। साथ में पौष्टिक भोजन के लिए सरकार की ओर से हर माह ₹500 अलग। जिला क्षय रोग चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.के.अग्रवाल ने कहा कि टीवी रोग से संबंधित किसी भी मरीज को कोई परेशानी हो तो वह जिला अस्पताल में आकर अपना जांच करा सकता है। लक्षण पाये जाने पर निशुल्क दवा भी मरीज को दी जाएगी। अवसर पर जिला टीवी फोरम सदस्य डा.ए.के.गुप्ता, जिला पी.पी.एम. समन्यवक सतीश चंद सोनकर, एलटी शिवमूर्ति यादव, एसटीएलएस विजयशील सिंह, एसटीएस अरुण सोनकर, मुन्ना लाल भारती आदि लोग मौजुद रहे।