मीडिया हाउस 29ता. रांची- झारखंड में अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पारा शिक्षकों का मानदेय में वृद्धि की घोषणा कर दी है। पारा शिक्षकों को अब 12 हजार रूपए प्रति महीना मिलेंगे। स्कूली एवं साक्षरता विभाग के इस फैसले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। पारा शिक्षक राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षकों पर जमकर लाठियां भांजी थी और कुछ शिक्षकों को गिरफ्तार भी किया गया था। सरकार और पारा शिक्षक कई बार आमने-सामने भी हुए, लेकिन अंत में सरकार को पारा शिक्षकों की मांग के आगे झुकना पड़ा।
