अनिल चौधरी मीडिया हाउस 15 ता.बोकारों- बीएसएल के सीओ एवं बीपीपी (विद्युत) अनुभाग के स्टोर में 15 दिसंबर को 5-एस कार्यस्थल प्रबंधन का उद्घाटन महाप्रबंधक (सीओ एवं बीपीपी) बी के तिवारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री तिवारी ने इस कार्य की प्रषंसा करते हुए उपस्थित कर्मचारियों को इस पद्धति को सीओ एवं बीपीपी विभाग के अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने का आह्वान किया तथा 5-एस से होने वाले लाभ के बारे में बताया । मौके पर उप महाप्रबंधक (सीओ एवं बीपीपी) जी पात्रा, उप महाप्रबंधक (सीओ एवं बीपीपी) संतोष कुमार एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में अनुभाग के कर्मचारी उपस्थित थे । 5-एस कार्यस्थल प्रबंधन लागू करने में उप महाप्रबंधक (सीओ एवं बीपीपी) संतोष कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सीओ एवं बीपीपी) एम एन झा, ऑपरेटिव एस के मिश्रा, ए हंसदा, गोपाल राय, दीपक कुमार, अमृतलाल सोनार सहित अन्य कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा ।
