अजय कुमार मीडिया हाउस 16ता.मुंबई -घाटकोपर अमृत नगर के रेखा अपार्टमेंट निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी चंद्रशेखर आर शुक्ला के पांचवी मंजिल के फ्लैट 504 में सुबह 4:00 बजे भयंकर आग लग गई। श्री शुक्ल का पूरा परिवार सुरक्षित बच गया है अग्निकांड देखकर श्री शुक्ल ने तत्काल आग को काबू में करने के लिये अग्निशामक दल को सूचना दिये और तत्काल अग्निशामक दल द्वारा तत्काल की कार्यवाही की गयी।इस अग्निकांड में सबसे बड़ा साहस कुमारी स्मृती दुबे ने दिखाया है वह अपनी बहन के बेटे को कंबल में लपेट कर आग की लपटों के बीच छलांग लगा कर बाहर निकल गई।
